बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह ने की जीत

जदयू से टिकट नहीं दिए जाने के बाद चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और राजद विधायक सावित्री देवी को 688 मतों से पराजित कर जीत हासिल की.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 11, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:53 AM IST

जमुई:चकाई विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी व सीटिंग एमएलए सावित्री देवी और जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह को 45375 मत हासिल हुआ.

सुमित सिंह ने लिया पिता से आशीर्वाद

यह वंशवाद की जीत नहीं
'एक तरफ नीतीश और मोदी जी के गठबंधन के प्रत्याशी तो दुसरी तरफ सोनिया और तेजस्वी गठबंधन के प्रत्याशी ऐसी परिस्थिति में भी मैने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज किया. इस जीत पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद चुनाव में जीत हासिल हुई है. लिहाजा इसे वंशवाद की जीत कहना ठीक नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सावित्री देवी को 688 मतों से पराजित
बता दें कि बिहार विधानसभा में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गई है. इस तरह तय हो गया है कि राज्य में एक बार फिर डबल इंजन यानी भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार बनेगी. जदयू से टिकट नहीं दिए जाने के बाद चकाई विधानसभा से सुमित कुमार सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे और राजद विधायक सावित्री देवी को 688 मतों से पराजित कर जीत हासिल की.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details