जमुई:बिहार (Bihar) के जमुई जिले में भारी बारिश (Heavy Rain In Jamui ) के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल और मकान गिर गए हैं. पिछले 24 घंटे से हो रहे बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गयी है. पूल पर पानी चढ़ गया है. एप्रोच पथ बह जाने से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं कई इलाकों में घंटो से बिजली गुल है.
ये भी पढ़ें:गयाजी में भारी बारिश के बीच पिंडदान, पिंडदानियों ने कहा- पितरों के लिए सहन कर सकते हैं हर कष्ट
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले में कहीं बिजली का पोल गिर गया है, तो कहीं कच्चा घर गिर गया. जिले भर के कई इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित बस स्टैंड के समीप विद्युत पोल गिर जाने से एक पान का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया.
गनीमत यह रही कि दुकान पर पोल गिरने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं पीड़ित दुकानदार द्वारा इस घटना में करीब दस हजार का नुकसान होने की बात बताई गई है. पीड़ित दुकानदान ने चकाई प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है. वहीं चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोराने गांव में तेज बारिश के कारण एक मकान गिर गया. जिससे मकान में रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
इस संबंध में मकान मालिक छक्कन पासवान ने बताया कि मकान गिरने से बाइक सहित अन्य जरूरी सामान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें करीब 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने भी चकाई प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. बता दें कि जिले भर के इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही जर्जर हो चुकी पोल और घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:सुपौल: 39 बूथों पर रात 8 बजे तक जारी रहा मतदान, बारिश थमने के बाद कतार में लगे थे लोग