बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद खेल स्पर्धा 2022: श्रेयसी सिंह बोलीं- 'शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेल सबसे सशक्त माध्यम'

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के नोनियाडीह में 'सांसद खेल स्पर्धा 2022' का उद्घाटन किया गया. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करने पर हम जीवन में अधिक सक्रिय और स्वस्थ रहते हैं.

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह

By

Published : Feb 27, 2022, 9:09 PM IST

जमुई:भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'सांसद खेल स्पर्धा 2022' (MP Sports Competition 2022) का उद्घाटन किया गया. पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के नोनियाडीह में दीप प्रज्वलित कर और मशाल जलाकर इसका उद्घाटन किया गया. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-2 घंटे के लिए खाली होगा यूक्रेन का एयर स्पेस फिर लौटेंगे भारतीय छात्र- विधायक श्रेयसी सिंह

''पेशेवर खेलों के अलावा भी आम जीवन में खेल का बहुत महत्व है. स्वस्थ दिमाग के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है. शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेल सबसे सशक्त माध्यम होता है. नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करने पर हम जीवन में अधिक सक्रिय और स्वस्थ रहते हैं."- श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल, भाजपा रक्सौल जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, भाजपा बेतिया जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, रक्सौल नगर परिषद की सभापति श्रीमति चंदा देवी, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनमोल शोभित, स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details