जमुुई : बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह (Minister Sumit Singh In Jamui ) जमुई दौरे पर हैं. जहां उन्होंने शुक्रवार को चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत में नवनिर्मित 4 उच्चस्तरीय पुलों का उद्घाटन ( Inaugurated 4 bridges In Chakai ) किया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के लिए सड़क संपर्क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
इसे भी पढ़ें : बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन
मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि पुलों के उद्घाटन के बाद लोगों के प्रखंड मुख्यालय तक आवागमन में आसानी होगी. नवनिर्मित चारों पुलों का शिलान्यास भी मैंने ही किया था. अब इसका उद्घाटन भी हो गया है. इन पुलों के बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. यह पुल इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग जाति और धर्म की दुहाई देकर वोट लेने आ जाते हैं. लेकिन वोट के बाद उनका अता-पता नहीं रहता है.