बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Monsoon Effect: आंधी-पानी से गिरा पीपल का विशाल पेड़, 6 मकान क्षतिग्रस्त - विशाल पीपल का पेड़ गिरने से छह घर तबाह

जमुई (Jamui) के चकाई प्रखंड के गादी गांव में तेज आंधी और बारिश के कारण पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया. इस पेड़ के गिरने से 6 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में लोग बाल-बाल बच गए.

jamui
गिरा विशाल पीपल का पेड़

By

Published : Jun 16, 2021, 7:51 PM IST

जमुईःबिहार में मानसून(Monsoon In Bihar) के आगमन के बाद से ही लगातार झमाझम बारिशहो रही है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) भी लगातर अलर्ट जारी कर रहा है.

बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में कहीं वज्रपात(Thunderclap) तो कहीं पेड़ों के गिरने से जान-माल की हानि की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच जमुई जिले में घरों पर पीपल का विशाल पेड़ गिर गया. इसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ेंः2 दिनों की बरसात में नगर परिषद की खुली पोल, जलजमाव से परेशान हुए लोग

पेड़ की जद में आए 6 घर
जानकारी के अनुसार यह घटना जमुई के चकाई प्रखंड में घटी. यहां के गादी गांव में दो-तीन दिनों से लगातार हो रही तेज आंधी और बारिश के कारण अचानक एक पीपल का विशाल पेड़ (Peepal Tree) धराशाई हो गया. इस हादसे में 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

पेड़ गिरने से तबाह हुए घर

पांच लाख की संपत्ति का नुकसान
हादसे में चोटिल लोगों में राजेंद्र दास, कांति देवी, संदीप कुमार, बबलू दास और डब्लू दास शामिल हैं. इन सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है. पीड़ितों की मानें तो इस दुर्घटना में 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने पेड़ गिरने की जानकारी चकाई के अंचलाधिकारी को दी है और साथ ही उचित मुआवजे की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details