जमुई:भारत सरकार का स्टीकर लगाकर कार से ले जाया जा रहा दो लाख अस्सी हजार रूपये का विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
जमुई:भारत सरकार का स्टीकर लगाकर कार से ले जाया जा रहा दो लाख अस्सी हजार रूपये का विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
विदेशी शराब जब्त
सूचना के बाद उत्पात पुलिस द्वारा जमुई- देवघर मुख्य मार्ग के बटिया के समीप वाहन चेकिंग किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस ने डीएल टीसीजी 1320 वाहन को रोककर जब उसकी जांच की तो उसके अंदर तहखाने बना कर शराब छुपाया गया था.
एक शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान दरभंगा जिला निवासी लालू मुखिया का 25 वर्षीय पुत्र बजरंगी मुखिया के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वाहन में भारत सरकार का स्टीकर लगा था.