जमुई : जमुई जिले में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर जिला प्रशासन के स्तर से रोक है. बालू का अवैध व्यापार भी पूरी तरह से बंद है. बालू के अवैध व्यापार में लगे वाहनों, चालकों या व्यक्तियों पर जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी है. इसी क्रम में बुधवार की रात से ही डीएम खुद अवैध बालू के भंडारण की जब्ती के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
अवैध बालू पर हक जताने के लिए कोई नहीं आया सामने: बताया गया कि मंझवे ग्राम में छापेमारी कर बालू के ढेर को जब्त (Illegal sand reserves seized) किया गया. भूखंड एवं बालू के मालिकों को सामने आने के लिए मुनादी भी की गई लेकिन कोई भी भूस्वामी या अवैध बालू पर हक जताने के लिए सामने नहीं आया. जिलाधिकारी ने बताया कि जमुई जिले में बालू के अवैध भंडारण, उत्खनन एवं परिवहन पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बालू के अवैध व्यापार से संबंधित किसी प्रकार का कृत्य को जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. इस धंधे में संलिप्त कोई भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :- जमुई में किसानों ने बालू खनन का किया विरोध, मांग नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी