बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के मंझवें गांव में अवैध बालू का भंडार जब्त, डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने की छापेमारी - जमुई जिला प्रशासन की छापेमारी

जमुई प्रखंड के मंझवे गांव में बालू के अवैध भंडारण की सूचना मिलने के बाद जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (Jamui District Magistrate Avnish Kumar Singh)ने छापेमारी कर बालू का अवैध रूप से रखे गए बालू के भंडार को जब्त कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 8:36 PM IST

जमुई : जमुई जिले में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर जिला प्रशासन के स्तर से रोक है. बालू का अवैध व्यापार भी पूरी तरह से बंद है. बालू के अवैध व्यापार में लगे वाहनों, चालकों या व्यक्तियों पर जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी है. इसी क्रम में बुधवार की रात से ही डीएम खुद अवैध बालू के भंडारण की जब्ती के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.



अवैध बालू पर हक जताने के लिए कोई नहीं आया सामने: बताया गया कि मंझवे ग्राम में छापेमारी कर बालू के ढेर को जब्त (Illegal sand reserves seized) किया गया. भूखंड एवं बालू के मालिकों को सामने आने के लिए मुनादी भी की गई लेकिन कोई भी भूस्वामी या अवैध बालू पर हक जताने के लिए सामने नहीं आया. जिलाधिकारी ने बताया कि जमुई जिले में बालू के अवैध भंडारण, उत्खनन एवं परिवहन पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बालू के अवैध व्यापार से संबंधित किसी प्रकार का कृत्य को जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. इस धंधे में संलिप्त कोई भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- जमुई में किसानों ने बालू खनन का किया विरोध, मांग नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी



छापेमारी के दौरान जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

'बालू के अवैध भंडारण को लेकर आज बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार के साथ जिला प्रशासन जमुई जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. जमुई जिले में अवैध बालू के धंधे करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.'

- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, जमुई

ये भी पढ़ें :- जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details