जमुई:बिहार के जमुई जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव में योगी के स्टाइल में अतिक्रमणकारियों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया (Action against illegal encroachment in Jamui). हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. सरकारी नहर के आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया था. जिसको लेकर कई बार ग्रमीणों और पदाधिकारी के सहयोग से इसे हटाने को लेकर मध्यहस्था किया गया. लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज अतिक्रमण को हटाया गया.
ये भी पढ़ें-पटना-डोभी फोरलेन निर्माण के लिए मसौढ़ी में चला बुलडोजर, अतिक्रमित 62 घर तोड़े गये
अतिक्रमणकारियों के घर पर चला बुलडोजर: सरकारी नहर के आम रास्ते पर पक्का का मकान बनाने वाले कारु सिंह, उदय सिंह, महेंद्र सिंह, आनंदी सिंह, विशुनदेव सिंह ने सभी आदेशों की अनदेखा करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहे. अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद यह मामला 2020 में हाईकोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के द्वारा मामले की जांच कर मार्च 2021 में अतिक्रमण मुक्त का आदेश दिया गया. लेकिन इसके बाबजूद अतिक्रमण मुक्त नही किया गया. जिसके बाद पुनः याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के शरण में गए और पुनः हाईकोर्ट ने तीन माह पूर्व फिर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई: बता दें कि इस अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण से लेकर प्रखंड सहित जिला तक के पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन अतिक्रमणकारी नहीं माने. इसके बाद याचिकाकर्ता अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध हाई कोर्ट में चुनौती दी. जहां सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश जमुई अनुमंडल अधिकारी को दिया गया था.