जमुई:बिहार के जमुई मेंगुप्त सूचना के (Crime In Jamui) आधार पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद (Weapons Recovered In Jamui) किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खैरा थाना क्षेत्र के एक मकान में अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है और वहां से हथियारों की सप्लाई भी की जाती है. अगर तुरंत छापेमारी की जाए तो सभी पकड़े जा सकते हैं. इस बात की जानकारी मितले ही वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने सशस्त्र पुलिस बल का गठन किया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: 'इतना पावर कि अवैध हथियार को भी लाइसेंसी साबित कर देगें', बिहार में रिवाल्वर दिखाकर बोला युवक
अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा :थानाध्यक्ष ने सशस्त्र पुलिस बल का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरोह के सभी बड़े सदस्य वहां से फरार मिले. उसके बाद आरोपी के कमरे की तलाशी ली गई तो अवैध हथियार बनाने का उपकरण के साथ-साथ अर्द्ध निर्मित हथियार भी बरामद हुआ. मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियापत्थर गांव का है. जहां पर अजिम अंसारी के घर से अवैध हथियार और उसे बनाने का सामान मिला है.
हथियार बनाने वाले गिरफ्तार :गिरफ्तार अभियुक्तों मेंअजिम अंसारी, रहीश अंसारी, जैनुल अंसारी, टुनटुन अंसारी, जावेद अंसारी हैं. छापेमारी के दौरान अर्धनिर्मित रायफल, पिस्टल, गोली, खोखा और हथियार बनाने के बहुत सारे उपकरण मिले हैं. वहीं आरोपियों के घर के सभी सदस्य छापेमारी के दौरान फरार हो गए. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.