बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की बेवफाई से आहत था पति, उठाया खौफनाक कदम

जमुई में पत्नी की अवैध संबंध को लेकर एक पति ने सल्फास की (Truck Driver suicide in Jamui) गोली खा ली. मामला वारसलीगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. मौत से पहले लाइव वीडियो में अपबिती सुनाया. पढ़िये पूरी खबर.

जमुई में पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति ने की आत्महत्या
जमुई में पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 26, 2022, 7:23 PM IST

जमुई: बिहार केजमुईजिले में पत्नी के अवैध संबंध (wife illegal relationship in Jamui) को लेकर एक ट्रक चालक के आत्महत्या (Husband suicide over wife illegal relationship) करने का मामला सामने आया है. दरअसल वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी ट्रक चालक ने गांव के करीब आधा दर्जन दबंग लोगों के साथ पत्नी की अवैध संबंध को लेकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मौत से पहले पति ने अपने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनायी. मामला जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम का है.

ये भी पढ़ें:15 दिनों में कुंए से दूसरा शव मिला बरामद, जांच में जुटी पुलिस

फेसबुक पर लाइव आकर खाया सल्फास की गोली:बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अवैध बालू लदे ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रखा गया था. जिसे देखभाल के लिए ट्रक चालक श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में अपने ट्रक पर रह रहा था. लेकीन पत्नी के अवैध संबंध की बात उसे चुभ रही थी. यह सदमा जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो वह रविवार की देर रात अपने ट्रक के केबिन में मोबाइल से फेसबुक पर लाइव आकर 16 मिनट 39 सेकंड तक अपनी आपबीती सुनाते हुए सल्फास की गोली खा ली.

इलाज के दौरान ट्रक चालक की हुई मौत:वीडियो में उसने गांव के ही दबंग प्रवृति के लोगों का नाम लेते हुए बताया कि इन लोगों के साथ मेरी पत्नी का अवैध संबंध है. हर दिन यह लोग घर में आकर पत्नी से गलत काम करवाते है. जिससे मां और बहन को भी जीना हराम कर दिया था. जिससे यह कदम उठाने पर मजबूर हो गया. वहीं आपबीती सुनाते हुए जब ट्रक चालक की तबीयत बिगड़ने लगी तो वहां तैनात चौकीदार ने ट्रक चालक को वोमेटिंग करते देखा. तभी इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और मौजूद ट्रक चालकों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details