जमुईः जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित झटुआ आहर से महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को फेंका गया था. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरहर गांव के बुल्लु यादव की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है.
जमुई: आहर से महिला की लाश बरामद, पति पर कत्ल का इल्जाम - jamui news
जमुई में बीते दिनों लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को झटुआ आहर के पास फेंक दिया था. जिसका शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. वहीं, पति ने पत्नी की हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया था.
पति ने की पत्नी की हत्या
मामले में मृतक के पति बुल्लु यादव ने अपने गांव के दिनेश यादव और उसके परिजनों सहित गांव के कुछ लोगों पर पुराने विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया था. लेकिन बुधवार को हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया. मृतक के पिता ने लक्ष्मीपुर थाना में आवेदन देकर अपने दामाद सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या करके एक साजिश के तहत उसके शव को झटुआ आहर मे फेंक दिया गया और हत्याकांड के लिए अपने गांव के दिनेश यादव सहित अन्य लोगों पर झूठा आरोप लगाया गया. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी बेटी और दामाद के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से दिए गए आवेदन के संबंध में मामले की जांच की जा रही है.