जमुईः लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत(Gaura Panchayat) के कवली गांव में मंजीत तांती नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःझाड़फूंक से ठीक नहीं हुआ मरीज, तो तांत्रिक की पत्नी को ही मार दी गोली
बताया जाता है कि महिला पार्वती देवी अपने पति के अवैध संबंधों को लेकर नाराज रहती थी. जिसे लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.