जमुईः बिहार के जमुई जिले (Jamui) में कार और स्कॉर्पियो में टक्कर हुई है. इस टक्कर में पति की मौत हो गई है. वहीं पत्नी समेत तीन लोग के घायल की सूचना है. घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई जमुई मुख्य मार्ग स्थित बेजा गांव के समीप की है. मृतक की पहचान हिसुआ नवादा निवासी उम्र 58 वर्षीय रविंद्र प्रसाद (पिता काशी प्रसाद) के रूप में हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश का बयान- 'नई पीढ़ी को जानना जरूरी कि कैसे मिली आजादी'
मृतक रविंद्र प्रसाद की पत्नी रेखा देवी के अलावा एम्स देवघर के डॉक्टर मनीष राज एवं डॉ प्रियंका शामिल हैं. दोनों डॉक्टर गया से देवघर जा रहे थे. मृतक हिसुआ निवासी रविन्द्र प्रसाद देवघर स्थित अपने ससुराल से छठ पूजा में शामिल होकर कार से वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं स्कॉर्पियो पर सवार होकर एम्स देवघर के डॉक्टर मनीष राज एवं डॉ प्रियंका गया से देवघर जा रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार में 2022 में होगा नगर निकाय चुनाव, आयोग ने शुरू की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई जमुई मुख्य मार्ग स्थित बेजा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को पति की मौके पर मौत हो गई. वहीं पत्नी रेखा देवी घायल हो गई. रेखा देवी और रविंद्र प्रसाद देवघर से हिसुआ नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चकाई थाना क्षेत्र के वीजा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल कार सवार रविंद्र प्रसाद को चकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इससे पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं पत्नी को आंशिक रूप से चोट आई है. पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बार-बार बेहोश हो रही हैं.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.