जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में पहले प्यार, उसके बाद धोखा और इस प्रेम कहानी का अंत प्रेमिका की मौत से होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले युवती को अपने प्यार के जाल में उलझाया. उसके बाद घर से फरार होकर दोनों ने शादी कर ली. जब पत्नी गर्भवती हो गयी तो युवक उसे प्रताड़ित करने लगा. गर्भवती होने के बाद उसे गंभीर हालत में बुआ के घर छोड़कर युवक फरार हो गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौतहो गई.
ये भी पढ़ें: जमुई के इस डैम का हो जाए जीर्णोद्धार तो दर्जनों गांव की बदल जाएगी सूरत
बताया जाता है कि लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत भंडार गांव निवासी राजकुमार ठाकुर की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सोहजाना गांव स्थित अपने नानी घर में रहती थी. उसके गांव के ही शिवदानी ठाकुर का पुत्र रविंद्र ठाकुर से उसकी आंखें चार हुईं. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.