जमुई में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया मानव श्रृंखला में हिस्सा, दिया जागरुकता का संदेश - बिहार सरकार
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में आयोजित मानव श्रृंखला में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि श्रृंखला का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर शहर के प्रमुख स्थलों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही.
जमुईःजल जीवन हरियाली अभियान के तहत शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम जैसे दर्जनों मुद्दों को लेकर पूरे बिहार में रविवार को मानव श्रृंखला आयोजित की गई. इसके तहत जिले में 400किलोमीटर से अधिक लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें 8 लाख से ज्यादा लोग शामिल होकर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया.
श्रृंखला का सफल आयोजन
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में आयोजित मानव श्रृंखला में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि श्रृंखला का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर शहर के प्रमुख स्थलों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही. वहीं, उन्होंने कहा कि श्रृंखला के माध्यम से लोगों के बीच हरियाली का संदेश सफलतापूर्वक पहुंचा है.