जमुईः किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने राजद के पूर्व विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में शनिवार को चकाई मोड़ पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया. दिन के 11 बजे के करीब सावित्री देवी ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ चकाई पहुंची और मानव श्रृंखला में भाग लिया.
महागठबंधन के सभी घटक दल हुए शामिल
इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग और चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर किसान कानून के विरोध में नारेबाजी की.