बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: किसानों के समर्थन में 30 तारीख को मानव श्रृंखला बनायेगा महागठबंधन - महागठबंधन का मानव श्रृखंला

जमुई में आज 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के सम्पन्न होने के ठीक बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की एक अहम बैठक हुई. और फैसला लिया गया कि 30 तारीख को किसानों के समर्थन में एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जायेगी.

human chain in jamui
human chain in jamui

By

Published : Jan 26, 2021, 5:37 PM IST

जमुई: 30 तारीख को किसानों के समर्थन में एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसकी तैयारियों को लेकर महागठबंधन की अहम बैठक हुई. किसानों के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई.

विशाल मानव श्रृंखला
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अगुवाई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव नवल सिंह , माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह , राजद के जिलाध्यक्ष अशोक राम , कांग्रेस महिला अध्यक्ष देवी कुमारी सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के स्थानीय नेता कार्यकताओं की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के दसों प्रखंड में मानव श्रृंखला बनाई जायेगी.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

'नीतीश कुमार को किसानों की चिंता नहीं'
एक सवाल के जबाब में जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को किसानों की चिंता नहीं. वे तो खुद बिना पेंदी के लोटा की तरह हैं. मौके पर कांग्रेस की महिला अध्यक्षा देवी कुमारी ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details