बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पॉल्ट्री फार्म में भीषण आग, लाखों का नुकसान

जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में रविवार को पॉल्ट्री फॉर्म में भीषण आग लगने से करीब 4000 से अधिक चूजे जल गये. अगलगी में 5 लाख से अधिक का नुकसान होने की आशंका है.

जमुई में पॉल्ट्री फार्म में लगी आग
जमुई में पॉल्ट्री फार्म में लगी आग

By

Published : Apr 18, 2021, 7:54 PM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में रविवार को एक पॉल्ट्री फॉर्म में भीषण आग लगने से करीब 4000 से अधिक चूजे जल गये. साथ ही पॉल्ट्री में रखे सामान भी जलकर राख हो गये. इस अगलगी में करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :लोक आस्था के महापर्व चैती छठ: निष्ठा और आस्था के साथ भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य

लाखों का नुकसान
इस संबंध में पुलिस पॉल्ट्री फॉर्म के प्रोपराइटर सुरेश दास ने बताया कि रविवार को दिन के दो बजे के करीब अचानक आग लग गई. आग की लपट देख हो शोर-शराबा होने पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुटे. जिसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया.आग बुझाने के लिए पंप सेट की मदद ली गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पॉल्ट्री फॉर्म पूरी तरह से जलकर राख हो गया. पॉल्ट्री फॉर्म जल जाने से 20 परिवारों का रोजी-रोटी छिन गई है.

पॉल्ट्री फार्म के 4 हजार चूजे जले

4 हजार से अधिक चूजे जले
वही, इस संबंध में पॉल्ट्री मालिक सुरेश दास ने बताया कि अगलगी में 4000 से अधिक चूजे, 50 डिनर बर्तन, 50 ड्रिंकर, 20 जार दवाई सहित मुर्गी पालन करने में लगने वाले कई सामान जलकर राख हो गये.

अगलगी में करीब 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य की सम्पत्ति का नुकसान हुआ. वहीं, घटना की सूचना चकाई अंचलाधिकारी एवं चकाई पुलिस को दे दी गई है. पीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता श्यामसुंदर राय घटनास्थल पहुंचे.

ये भी पढ़ें :शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details