जमुई: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. ताजा मामला जमुई का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कार में छिपाकर झारखंड के धनबाद से नालंदा ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है और दो तस्करों गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- छपराः आरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बोधवन तालाब चौक स्थित उत्पाद कार्यालय के पास बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक सफेद कलर की कार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार के अंदर तहखाने में कई पेटियों में रखी गयी 201 लीटर विदेशी शराब की खेप पायी गयी. जिसे उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया. जिसे धनबाद से नालंदा ले जाया जा रहा था.