जमुई:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है, इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार (Liquor Business in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. आए दिन पुलिस द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में जमुई पुलिस ने जिले के चकाई थाना क्षेत्र से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने कार से 419 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में 52 लाख की विदेशी शराब जब्त, 2 माफिया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया कार्रवाई:चकाई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य सड़क पर वायरलेस मोड़ के पास रविवार की सुबह एक लगजरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी धर्मवीर कुमार और रोशन कुमार रूप में हुई है.
419 बोतल अंग्रेजी शराब किया गया बरामद:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद गिरीडीह से भारी मात्रा में शराब लेकर दो कारोबारी टोयोटा कोरोला लगजरी वाहन से थाना क्षेत्र की ओर आ रहा है. सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया. इस दौरान चतरो की और से आ रहे एक लगजरी वाहन को जब रोकर उसकी तलाशी ली गईं तो वाहन से 419 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. अभियान मे अवर निरीक्षक अशोक सिंह के अलावे बीएमपी के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: स्पेयर पार्ट्स लदे कंटेनर से 50 लाख का विदेशी शराब जब्त