जमुईःबिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Huge Amount OF Arms And Ammunition Recovered In Jamui) के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नक्सली इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. जमुई पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
पढ़ें-कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस
बड़ी वारदात की थी तैयारीः एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी माओवादी संगठन की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी में लगे हुए थे. नक्सलियों की ओर से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार सहित कई विधंसक सामानों को छुपा कर रखा गया था, इस बात की पुष्टि हुई है की माओवादी संगठन पूर्वोत्तर बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नेता प्रवेश दॉ उर्फ अनुज , बालेश्वर कोड़ा , अर्जुन कोड़ा और अन्य साथियों के साथ मिलकर जमुई क्षेत्र में किसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पर काम कर रहे थे.