जमुई (झाझा): प्रखंड क्षेत्र के धमना गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद घर सहित आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. झाझा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील करते हुये लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बांस-बल्ला से सील
मंगलवार को झाझा रेफरल अस्पताल प्रभारी बीके राय, प्रबंधक गजेन्द्र कुमार, सीओ अमित रंजन और थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान ने धमना बाजार पहुंचकर संक्रमित पाये गये मरीज के घर पर बैनर लगाया. इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगाते हुये कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्ला से पूरी तरह से सील कर दिया.