बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना संक्रमित मरीज के घर सहित आसपास के क्षेत्रों को किया गया सील - जमुई में धमना गांव

जमुई में कोरोना संक्रमित मरीज के घर सहित आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. इस दौरान लोगों के बीच इससे बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया गया.

jamui
क्षेत्रों को किया गया सील

By

Published : Aug 4, 2020, 8:27 PM IST

जमुई (झाझा): प्रखंड क्षेत्र के धमना गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद घर सहित आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. झाझा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील करते हुये लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बांस-बल्ला से सील
मंगलवार को झाझा रेफरल अस्पताल प्रभारी बीके राय, प्रबंधक गजेन्द्र कुमार, सीओ अमित रंजन और थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान ने धमना बाजार पहुंचकर संक्रमित पाये गये मरीज के घर पर बैनर लगाया. इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगाते हुये कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्ला से पूरी तरह से सील कर दिया.

लोगों के बीच जागरुकता अभियान
अधिकारियों ने बताया कि धमना में लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चलाया गया. लोगों को कोरोना बीमारी से सावधान रहने के लिये कहा गया है. इसके अलावे लोगों को निर्देश दिया गया कि बेवजह बाहर ना निकलें. बाजार से संबंधित करने वाले कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों के साथ मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि दो दिन पहले गांव के एक व्यक्ति ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जो संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसे तुंरत होम क्वारंटीन किया गया था और उन्हें सावधानी बरतने के लिये कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details