बिहार

bihar

जमुई: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट, हजारों के सामान जलकर राख

By

Published : Nov 2, 2020, 10:58 PM IST

जमुई में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से घर में आग लग गई. जिसकी वजह से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

jamui
गैस सिलेंडर विस्फोट

जमुई:चकाई थाना अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोड़ी गांव में सोमवार की देर शाम खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर विस्फोट हो जाने से एक घर में आग लग गई. जिसमें हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

खाना बनाने के दौरान लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार पाटजोड़ी निवासी सत्तन पासवान के घर की महिलाएं देर शाम खाना बना रही थी. इसी क्रम में अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और आग लग गई. विस्फोट इतना जोरदार था कि छप्पर उड़ गया.

हजारों रुपये की संपत्ति बर्बाद
गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग से घर में रखा चावल, आलू, आटा, लकड़ी सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दुर्घटना में किसी प्रकार के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details