बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः वृंदावन की तरह मशहूर है यहां की होली... - जमुई न्यूज

जमुई की होली वृंदावन की तरह मशहूर है. यहां तीन दिनों तक होली की धूम रहती है. इसमें मुस्लिम समाज के हजारों लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं.

jamui
jamui

By

Published : Mar 10, 2020, 2:40 PM IST

जमुईःपूरे देश में आज धूमधाम से होली मनाई जा रही है. जिले की होली महोत्सव में आज भी वृंदावन की झलक देखने को मिलती है. बताया जाता है कि राष्ट्र कवि दिनकर ने यहां की होली से अभिभूत होकर कहा था कि वृंदावन तक नहीं पहुंचने वाले लोग जमुई में भी वहां की झलक देख सकते हैं.

वृंदावन की तरह मशहूर है होली
जमुई की होली वृंदावन की तरह मशहूर है. यहां तीन दिनों तक होली की धूम रहती है. इसमें मुस्लिम समाज के हजारों लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं. सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मनाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

जमुनिया पारंपरिक होली महोत्सव
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले यहां के प्रबुद्ध लोग होली का आनंद लेने वृंदावन गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने वृंदावन की तर्ज पर ही होली मनाने का निर्णय लिया. उस दिन से आज तक यहां हर साल जमुनिया पारंपरिक होली महोत्सव मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details