बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों ने कहा- कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ

स्थानीय लोगों के मुताबिक पॉजिटिव मरीज जिस रास्ते से गुजरे होंगे. वह कहीं न कहीं से इस स्थान का अपना संक्रमण को छोड़ते हुए गए होंगे. लोग उम्मीद जता रहे हैं कि बारिश से इसका खतरा कम हो जाएगा.

भारी बारिश
भारी बारिश

By

Published : Apr 26, 2020, 9:17 PM IST

जमुई:रविवार की सुबह अचानक तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जहां से होकर गुजरे होंगे. वहां बारिश के पानी वायरस को खत्म कर दिया होगा.

बारिश से लोगों को मिली राहत
बता दें कि शनिवार को शहर के खैरा मोड़ स्थित गौरव जांच घर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज का अल्ट्रासाउंड किए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया था.जबकि उसमें कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. साथ ही वहां इलाज कराने पहुंचने वाले 44 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए.

बारिश से बच्चों की बढ़ी परेशानी
वहीं, दूसरी ओर तेज हवा और बरिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. जिससे खासकर बच्चे और बुजुर्ग लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से बीमारियों के बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details