जमुई:कोरोनावायरस संक्रमण रोकने में प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्यकर्मी को अब विशेष बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर की ओर से इसे लेकर एक निर्देश पत्र भी दिया गया है.
जमुई: स्वास्थ्यकर्मी को अब विशेष बीमा योजना का लाभ, 50 लाख तक का इंश्योरेंस - Insurance Scheme Benefits
पूरे देश में जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इसके मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर स्वास्थकर्मी लगातार मरीजों की सेवा में लगे है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमा योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
![जमुई: स्वास्थ्यकर्मी को अब विशेष बीमा योजना का लाभ, 50 लाख तक का इंश्योरेंस जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6716090-227-6716090-1586357730020.jpg)
सीएस डा. सत्यार्थी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत चिकित्सा कर्मी को विशेष बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में प्रतिनियुक्त अगर कोई स्वास्थ्यकर्मी किसी प्रकार के दुर्घटना का शिकार होता है तो क्षतिपूर्ति योजना के तहत उसे 50 लाख रुपये दिए जाऐंगे.
स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी का माहौल
इसके अलावे उन्होंने बताया कि यह सुविधा नियमित और संविदा स्वास्थ्यकर्मी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, केयर इंडिया सहित अन्य संस्था संबंधित कर्मी को दिया जाएगा. सरकार के इस निर्णय से सभी स्वास्थ्यकर्मियों में काफी खुशी है.