बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में ठेले पर 'स्वास्थ्य सिस्टम', मरीज को नहीं मिला एंबुलेंस - स्वास्थ्य कर्मियों

मरीज की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे 500 से अधिक रुपये भी ले लिए और उन्हें भला-बुरा कह कर अस्पताल से बिना डॉक्टर के परमिशन के ही से घर जाने को कहा.

jamui
jamui

By

Published : Feb 4, 2021, 9:53 AM IST

जमुईः जिले में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के मरीज के परिजनों से रुपये की मांग की. इसे पूरा नहीं करने पर मरीज को घर जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया. इसके बाद परिजन उसे ठेले से घर ले जाने को मजबूर हो गए. मरीज मारपीट में घायल होने के बाद एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती था.

रुपये नहीं देने पर कर्मियों ने अस्पताल से निकाला
बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के बरमसिया गांव निवासी दामोदर सिंह की एक सप्ताह पहले चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी थी. इसमें दामोदर सिंह घायल हो गया था और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने मरीज की पत्नी लीलावती देवी से रुपये की मांग की. महिला ने जब रुपये नहीं दिए तो कर्मचारियों ने उसे अस्पताल से जाने के लिए कह दिया.

ठेले पर मरीज

ठेले से घर जाने को मजबूर
मरीज की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे 500 से अधिक रुपये भी ले लिए और उन्हें भला-बुरा कह कर अस्पताल से बिना डॉक्टर के परमिशन के ही से घर जाने को कहा. मरीज को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी मुहैया नहीं कराया गया. इसके बाद मरीज की पत्नी ठेले से ही उसे घर जाने को मजबूर हो गई.

ये भी पढ़ेःउल्फा उग्रवादियों ने इंजीनियर का किया अपहरण, पत्नी ने विधायक से रिहाई की लगाई गुहार

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
वहीं इस बात की जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद असद अहमद को दी गई. इसके बाद उन्होंने मरीज को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details