जमुई:इंटर की परीक्षा के नौवें दिन शहर के मनिअड्डा स्थित डीएवी स्कूल में सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई: इंटर परीक्षा में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्ती - inter examination duty
महिला पुलिसकर्मी की अचानक हालत बिगड़ने पर वहां मौजूद साथी पुलिसकर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि मलयपुर पुलिस लाइन में तैनात महिला सुरक्षा बल की गीता कुमारी की ड्यूटी मंगलवार को इंटर परीक्षा में शहर के डीएवी स्कूल में लगाई गई थी, जहां अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी.
सदर अस्पताल में किया गया भर्ती
महिला पुलिसकर्मी की अचानक हालत बिगड़ने पर वहां मौजूद साथी पुलिसकर्मियों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि बदलते मौसम के कारण इनकी तबीयत बिगड़ गई. किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.