जमुई:बिहार के जमुई में पुलिस ने हार्डकोर नक्सलीशंकर ठाकुर को गिरफ्तार किया (Naxalite arrested In Jamui)है. जमुई पुलिस ने चकाई से उसकी गिरफ्तार की है. गिरफ्तार नक्सली शंकर ठाकुर बिहार-झारखंड सीमा रेखा के चकाई थाना अंतर्गत गुनियाथर पंचायत के करियारी गांव का रहने वाला है. वह काफी लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम करता रहा था. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें : जमुई में 50 हजार की इनामी महिला नक्सली रेणुका गिरफ्तार, झारखंड में ली थी पनाह
जमुई के चकाई थाने में दर्ज हैं मामले :बताया जाता है कि 5 साल पहले शंकर ठाकुर को एक गाड़ी विस्फोटक के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर वह गिरिडीह जेल में 5 सालों तक बंद भी था. शंकर नक्सली संगठन में हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराता था. जिसको लेकर उसके खिलाफ गिरिडीह जिले की देवरी जमुई के चकाई सहित कई थानों में नक्सल मामले दर्ज है.
नक्सली संगठन को कर रहा था मजबूत :विस्फोटक मामले में 5 सालों तक गिरिडीह जेल में बंद रहने के बाद जब वह निकला तो एक बार फिर वह सक्रिय हो गया और नक्सली संगठन को मजबूत करने की फिराक में था. जेल से छुटने के बाद से ही जमुई पुलिस के इसकी तलाश थी. पुलिस के कई बार पकड़ने के लिए छापेमारी की थी लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसे पुलिस पकड़ने में सफलता पाई.
22 जनवरी को बंद बुलाया है:गिरिडीह से शीर्ष नक्सली नेता कृष्णा तथा महिला नक्सली जोनल कमांडर रेणुका कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने 22 जनवरी को पूर्वी बिहार और झारखंड में एक दिवसीय बंद बुलाया है. इस दौरान नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए हथियार व विस्फोटक उपलब्ध कराने का निर्देश शंकर ठाकुर को दिया था. हालांकि पुलिस गिरफ्तार नक्सली को लेकर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है.