जमुई:बिहार के जमुईमें नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को (Hardcore Naxalite arrested in Jamui) एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान में कुख्यात हार्डकोर नक्सली रतू कोड़ा को चौड़ीहा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसपर मुंगेर, बांका और जमुई जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लखीसराय से भागकर जमुई में छुप कर रह रहा था.
ये भी पढ़ें : Naxalite Arrested In Jamui: झारखंड के पूर्व CM के बेटे समेत 20 लोगों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान में पकड़ाया:जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि कुख्यात नक्सली जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना, बरहट थाना, अभियान दल, एसटीएफ चीता, नक्सल तकनीकी सेल की टीम को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने का निर्दश दिया गया. पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम जब सर्च के दौरान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा गांव में पहुंचती तो वहां एक घर से संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति दिखाई दिया.
जमुई, मुंगेर और बांका में मामला दर्ज:कुख्यात नक्सली सुरक्षा दल को देखते ही छुपते छुपाते भागने का प्रयास करने लगा. चौकस सुरक्षा दल ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली की पहचान 40 वर्षीय रतू कोड़ा पिता भतन कोड़ा उर्फ अनंत कोड़ा के रूप में की गई. वह गोपालपुर कोड़ासी गोबरदाहा थाना लखीसराय जिला चानन का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली पर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना, मुंगेर जिले के खड़गपुर और बांका के बेलहर थाना में आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
"कुख्यात हार्डकोर नक्सली रतू कोड़ा को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसकी तालाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा गांव से की गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-डॉ. शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, जमुई