बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: हार्डकोर नक्सली मुंशी मांझी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले थे दर्ज

जमुई (Jamui) के मड़वा गांव से हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) मुंशी मांझी को सुरक्षाबलों (Security Forces) ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली पर भेलवाघाटी थाने में हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 7, 2021, 7:06 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने मड़वा गांव से एक हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली संगठन में काफी सक्रिय था. गिरफ्तार नक्सली की पहचान मड़वा गांव निवासी मुंशी मांझी उर्फ मुंशी मुर्मू के रूप में की गई है. नक्सली पर हत्या समेत कई मामले भेलवाघाटी थाने में दर्ज है.

ये भी पढ़ें-जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट

इस संबंध में भेलवाघाटी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ''गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली मुंशी मांझी चकाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा गांव स्थित अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई पुलिस के साथ एक टीम गठित कर मड़वा गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मुंशी मांझी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.''

गिरफ्तार नक्सली मुंशी मांझी पर भेलवाघाटी थाने में कांड संख्या 73/05 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को भेलवाघाटी पुलिस कागजी खाना पूर्ति कर अपने साथ लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें-जमुई में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ के बाद कई जगहों पर होगी छापेमारी

बता दें कि थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2005 में भाकपा माओवादियों के द्वारा भेलवाघाटी में जनअदालत लगाई थी. जिसमें भेलवाघाटी गांव के जेनसु मुर्मू की हत्या कर दी गयी थी. साथ ही हरकुंड गांव के मंसूर अंसारी का हाथ काट लिया था. वहीं, फुचु मरांडी नाम के एक व्यक्ति का कान काट लेने की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस घटना में मृतक जेनसु मुर्मू के पिता ने तत्कालीन देवरी थाने में केस दर्ज करवाया था. बाद में भेलवाघाटी में थाना बन जाने के बाद उक्त मामले को भेलवाघाटी भेज दिया गया था. गिरफ्तार मुंशी मुर्मू इसी मामले में नामजद अभियुक्त था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details