जमुई:जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite Arrested) 15 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शहर के बोधवन तालाब इलाके में रह रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान सोनो प्रखंड क्षेत्र के थम्हन गांव के रहने वाले धर्मेंद्र यादव (Naxalite Dharmendra Yadav) उर्फ धारो के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार
बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली धर्मेंद्र कुछ वर्षों से नक्सली संगठन को छोड़कर शहर के बीचों-बीच बोधवन तालाब चौक स्थित जवाहर स्कूल के बगल में अपना नया घर बनाकर रह रहा था. ये 2005 सहित अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल था. जिसको लेकर उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज थी. जिसमें वह 15 सालों से फरार चल रहा था.
बता दें कि 2005 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्य योजना के अंतर्गत कुड़ीला सारेबाद अगहरा सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. 20 दिसंबर 2005 को नक्सली धर्मेंद्र यादव अपने सहयोगी के साथ निर्माण कार्य स्थल पहुंचा. जहां निर्माण कार्य को बाधित करते हुए ट्रैक्टर मशीन जेसीवी सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके अलावा अन्य मामलों में भी पुलिस को वर्षों से इसकी तलाश थी.