बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 15 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली सुकन मरांडी सहित 18 गिरफ्तार - पुलिस छापेमारी में 18 अपराधी गिरफ्तार

जमुई के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिल्का खार गांव से 15 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली कमांडर सुकन मरांडी सहित कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

18 criminals arrested in police raids
18 criminals arrested in police raids

By

Published : Feb 7, 2021, 5:32 PM IST

जमुई:जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिल्का खार गांव से 15 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली कमांडर सुकन मरांडी सहित कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधिक मामले में फरार चल रहे 18 अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार और मोबाइल भी बरामद किया गया है. बता दें कि सिद्धू कोड़ा का सहयोगी और हार्ड कोर नक्सली कमांडर सुकन मरांडी पिछले 15 सालों से सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिल्का खार गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ सोनो चरका पत्थर चकाई सहित कई थानों में दर्ज मामला दर्ज था. जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

मॉब लिंचिंग मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं मॉब लिंचिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सिमुलतला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के तिलोरा गांव में पिछले साल 28 जुलाई को बैल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी बाजो राय और दिलीप राय को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:-पटना: दूध के बढ़े दाम तो बोले ग्राहक- महंगाई रोकने में सरकार विफल

सड़क निर्माण कंपनी के संवेदको से करता था अवैध वसूली
नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने को लेकर कुछ अपराधकर्मियों का हथियार के साथ खैरा थाना क्षेत्र के घटवार गांव के आसपास जमा होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली की अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के बाद एसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. पुलिस ने तत्परता से छापेमारी करते हुए मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू, रंजीत यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक बुलेट बरामद किया है. सभी आरोपी सड़क निर्माण कर रहे संवेदको को अपने आप को नक्सली संगठन का सदस्य बताकर लेवी वसूलने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

लूट और अन्य मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने सोनो थाना क्षेत्र के लूट कांड मामले में फरार चल रहे आरोपी सत्येंद्र दास को सोनो से गिरफ्तार किया है. जबकि सिकंदरा लूट कांड मामले में फरार चल रहे आरोपी रामबाबू यादव उर्फ बबुआ को लोहसीहानि से गिरफ्तार किया गया है. वहीं रविवार को एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जमुई पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें लूट, हत्या, डकैती, नक्सल इत्यादि कारणों में कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 18 अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details