बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः हार्डकोर नक्सली कमांडर लखन यादव गिरफ्तार - एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू

चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी जलाने के मामले में शामिल हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जवान से पूछताछ के आधार पर कई जगह छापेमारी की जा सकती है.

patna
patna

By

Published : Jun 20, 2020, 7:11 AM IST

जमुईः चकाई पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हार्डकोर नक्सली कमांडर लखन यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यह नक्सली चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी सड़क निर्माण में लगे तीन जेसीबी को जलाने के मामले में शामिल था. वहीं, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को कई महीनों से तलाश थी.

हार्डकोर नक्सली कमांडर लखन यादव गिरफ्तार
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लखन यादव कुछ माह पहले ही जमुई मंडल कारा से रिहा हुआ था. वहीं, जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद दोबारा से यह उस इलाके में सक्रिय होकर, चरका पत्थर चकाई सहित अन्य इलाकों में नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

नक्सली ने कई घटनाओं को दिया अंजाम
गिरफ्तार नक्सली कमांडर से सीआरपीएफ के जवानों ने गहन पूछताछ की. जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसकी निशानदेही पर नक्सलियों के सामान को बरामद किया जा सकता है. इसको लेकर सुरक्षा बल के जवान संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

नक्सली ने पेट्रोल टंकी पर किया था हमला
बताया जाता है कि 4 साल पहले गिरफ्तार नक्सली कमांडर लखन यादव शहर के महिसोड़ी चौक स्थित पेट्रोल टंकी पर हमला किया था. जिसमें पंप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट और रुपये से भरा पैसा लूट लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details