बिहार

bihar

ETV Bharat / state

jamui News: जमुई में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए करता था ब्रेन वास - Etv Bharat Bihar

बिहार के जमुई में हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नक्सली 1990 से ही नक्सली संगठन में सक्रिय था. इलाके में घूम-घूमकर नक्सली संगठन में जोड़ने के लिए युवाओं का ब्रेन वास करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 10:01 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. जमुई में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार नक्सली को जिले के सोनो थानातर्गत डोकली गांव से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान राकेश दा उर्फ दिलीप दास के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई से बड़ी सफलता को हासिल की है. बता दें कि नक्सली कई वांछित मामलों में फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ेंःMotihari News: हार्डकोर नक्सली समेत दो अपराधी गिरफ्तार, हत्या मामले में 13 साल से चल रहा था गिरफ्तार

नक्सली पर्चा व अन्य सामान बरामदःनक्सली के निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने उसके घर डोकली से नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में नक्सली पर्चा व अन्य सामान बरामद किया है. इस कार्रवाई के बारे में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि हार्डकोर नक्सली सोनो थाना क्षेत्र के डोकली गांव का रहने वाला राकेश दा उर्फ दिलीप दास है, जो 1990 से ही नक्सली संगठन में सक्रिय था. लगातार सुरक्षाबलों के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कमजोर पड़ चुका था. नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा और अविनाश उर्फ अरविंद के निर्देश पर राकेश जमुई, बांका, गिरिडीह, देवघर सहित अन्य इलाके में घूम-घूमकर नक्सली संगठन में जोड़ने के लिए युवाओं का ब्रेन वास करता था.

13 से अधिक प्राथमिक दर्जःबताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ सोनो, सिमुलतला, खैरा, झाझा, चकाई, चंद्रमंडी सहित विभिन्न थानों में 13 से अधिक प्राथमिक दर्ज थी. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. बता दें कि लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई से कई नक्सली मारे गए हैं. जबकि कई हार्डकोर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

"गिरफ्तार नकस्ली 1990 से ही नक्सली संगठन में सक्रिय था. इलाके में घूम-घूमकर नक्सली संगठन में जोड़ने के लिए युवाओं का ब्रेन वास करता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर उसके गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उसके घर से कई सामान बरामद किया गया है."- शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details