बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News: जमुई से बिहार-झारखंड जोनल कमेटी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला हथियार - Naxalite terror in Jamui

जमुई से बिहार और झारखंड का वांछित हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (Hardcore Naxalite arrested from Jamui) किया गया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान जोनल कमांडर सुनील मरांडी के रूप में की गई है. उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 5:55 PM IST

जमुई से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई से कुख्यात हार्डकोर नक्सली जोनल कमांडर सुनील मरांडी को पुलिस ने हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार (Naxalite arrested with weapon from Jamui) किया है. हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी जिले के सोनो थाना क्षेत्र के चरकापत्थर इलाके से हुई है. जमुई एसपी ने बताया कि पुलिस और एसएसबी कमांडेंट को नक्सली मूवमेंट की सूचना मिल रही थी. खबर थी कि बिहार-झारखंड जोनल कमेटी का हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी अपने हथियारबंद दस्ते के साथ संगठन विस्तार को लेकर जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाके में भ्रमणशील है.

ये भी पढ़ेंः जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार

चरकापत्थर से हुई गिरफ्तारीः इस सूचना के आधार पर ही तत्काल कार्रवाई की गई. जिले के सोनो (चरकापत्थर) थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ क्षेत्र के कहुआ के घने जंगल में एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया. जंगल में कुछ संदेहास्पद मूवमेंट दिखी. मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बल की टीम ने उस जगह की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख नक्सलियों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की. इस बाबत अपने को सुरक्षित रखते हुए सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को चुनौती दी और आत्मसमर्पण कर देने को कहा. सुरक्षाबलों ने दोनों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को घिरता देख कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन मौके से जोनल कमांडर सुनील मारंडी पकड़ा गया.

नक्सली के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामदः एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम सुनील मरांडी पेसर तालो मरांडी, ग्राम कथावर, थाना चकाई, जिला जमुई बताया. गिरफ्तार नक्सली पर सोनो, झाझा, चकाई, सिमुलतला, चंद्रमंडीह, भेलवाघाटी (गिरीडीह) में 13 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक कारबाइन, 9 एमएम के 5 भरे मैगजीन, 1 खाली मैगजीन, 7.62 एमएम का 22 राउंड, एक मैगजीन, 3 डेटोनेटर , 4 जिलेटिन स्टीक, दवाई के साथ अन्य नक्सली और जरूरत के सामान भारी मात्रा में मिले. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने दो आईईडी बम लगा रखे थे. जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया. नक्सली सुनील मरांडी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया.

"नक्सली मूवमेंट की सूचना मिल रही थी. खबर थी कि बिहार-झारखंड जोनल कमेटी का हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी अपने हथियारबंद दस्ते के साथ संगठन विस्तार को लेकर जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाके में भ्रमणशील है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने दो आईईडी बम लगा रखे थे. जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया. नक्सली सुनील मरांडी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया"-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details