बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सलियों का सहयोगी विजय यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे, नक्सली नेता प्रवेश का था करीबी

जमुई में नक्सली नेता का सहयोगी पुलिस हत्थे चढ़ा है. एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली विजय यादव (Naxalite arrested by jamui police) को उसके घर से गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में नक्सली गिरफ्तार
जमुई में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2022, 7:23 PM IST

जमुई :बिहार के जमुई जिले सेशीर्ष नक्सली नेता प्रवेश का मुख्य सहयोगी नक्सली विजय यादव गिरफ्तार (Naxalite Vijay Yadav arrested In Jamui ) हो गया है. सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के भलगोड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली झाझा थाना क्षेत्र के भलगोड़ी गांव का रहने वाला है, जो पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव प्रवेश दा उर्फ अनुज सोरेन का काफी करीबी है.

इसे भी पढ़ें : कथित बीजेपी नेता की दबंगई: कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर दुकानदार को पीटा, पुलिस ने हथियार संग दबोचा

जानकारी के मुताबिक विजय यादव नक्सली वारदातों के पहले पूरी घटना को अंजाम देने की तैयारी करता था. बताया जाता है कि 7 जनवरी को जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली विजय यादव अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. एएसपी अभियान जमुई, एसडीपीओ झाझा, झाझा थानाध्यक्ष, सोनो थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया.

शौर्य सुमन, जमुई एसपी

बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ सोनो तथा झाझा थाने में नक्सल कांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज था. जिसमें वह सालों से फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार नक्सली द्वारा पुलिस को शीर्ष नक्सली की काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि इसके निशानदेही पर पुलिस को और बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : Saran Crime News: पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details