जमुई :बिहार के जमुई जिले सेशीर्ष नक्सली नेता प्रवेश का मुख्य सहयोगी नक्सली विजय यादव गिरफ्तार (Naxalite Vijay Yadav arrested In Jamui ) हो गया है. सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के भलगोड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली झाझा थाना क्षेत्र के भलगोड़ी गांव का रहने वाला है, जो पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव प्रवेश दा उर्फ अनुज सोरेन का काफी करीबी है.
इसे भी पढ़ें : कथित बीजेपी नेता की दबंगई: कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर दुकानदार को पीटा, पुलिस ने हथियार संग दबोचा
जानकारी के मुताबिक विजय यादव नक्सली वारदातों के पहले पूरी घटना को अंजाम देने की तैयारी करता था. बताया जाता है कि 7 जनवरी को जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली विजय यादव अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. एएसपी अभियान जमुई, एसडीपीओ झाझा, झाझा थानाध्यक्ष, सोनो थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया.