जमुई: बिहार के जमुई में हार्डकोर नक्सलीश्याम लाल बेसरा (Hardcore Naxali Shyam Lal Besra) उर्फ डॉक्टर को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे, सोनो थाना क्षेत्र के सगवरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. वो कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस इस नक्सली की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जमुई एसपी शोर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी. कि, हार्डकोर्र नक्सली अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद की गई कार्रवाई में उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2018 को गिरफ्तार नक्सली ने लखीसराय जिले के एक फेरी वाले व्यवसाई की गला रेत कर हत्या कर दी थी. और, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से शव के नीचे बम छिपा दिया था. जिसके बाद, मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी चन्द्रमंडीह थाने में दर्ज की गई थी. जिसमें, सोनो थाना क्षेत्र के सगवरिया गांव निवासी नक्सली श्याम लाल बेसरा उर्फ डॉक्टर को नामजद आरोपी बनाया गया था.