जमुई:बिहार के जमुई जिले में बुधवार को गुजरात पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया (Three cyber thugs arrested from Jamui) है. गुजरात पुलिस ने सोनो पुलिस की सहायता से थाना क्षेत्र से तीनों ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों पर गुजरात के एक परिवार को झांसे में लेकर बैंक एकाउंट के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी अभिषेक कुमार, रोशन कुमार और उसके एक साथी बख्तियारपुर के सौरभ कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- 19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा
तीन साइबर ठग गिरफ्तार: बताया जाता है कि सौरभ कुमार एक समारोह में शामिल होने के लिए सोनो आया हुआ था. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवकों पर गुजरात के एक परिवार से लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है. गुजरात में उक्त मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. गुजरात पुलिस ने उक्त मामले में सोनो पुलिस से संपर्क किया और टेक्निकल सेल की सहायता से तीनों आरोपितों को सोनो से गिरफ्तार कर लिया.
गुजरात पुलिस ले गई अपने साथ: थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीनों को गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है. इधर गुजरात पुलिस ने तीनों के पास से एटीएम कार्ड और कई अन्य सामान भी बरामद किया है. मेडिकल जांच के बाद गुजरात पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर गुजरात चली गई. बताया जाता है कि तीनों ठग के द्वारा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर अन्य तरह के प्रलोभन देकर लोगों को अपने झांसे में लेकर बैंक एकाउंट के जरिए लाखों रुपए ठगी किया जाता है.