बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में आहर में उतरे GSI कर्मी लापता, पुलिस ने NDRF की टीम को दी जानकारी - GSI personnel who landed in Ahar

जमुई में सर्वेक्षण का कार्य (Survey work in Jamui) कर रहे मजदूर आहर में उतरने के बाद लापता हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर एनडीआरएफ की टीम को इसकी जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

आहर से जीएसआई का कर्मी लापता
आहर से जीएसआई का कर्मी लापता

By

Published : Sep 20, 2022, 7:03 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोस गांव के काला आहार में लगभग 6 महीने से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) की टीम के द्वारा विभिन्न जगहों पर ड्रिलिंग कर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा था. अधिक वर्षा होने के कारण लगभग 10 दिनों से सर्वेक्षण का कार्य बंद था. मंगलवार को एक कर्मी पानी उतरे, जहां से वो लापता हो गया.

ये भी पढ़ें- जमुई में 4 दोस्तों ने देर रात तक की शराब पार्टी, सुबह आहर में मिला एक युवक का शव

कई दिनों से चल रहा था सर्वे का काम: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अधिक वर्षा के कारण कई दिनों से सर्वे का काम बंद था. मंगलवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की गाड़ी से दो कर्मी मुआयना करने मौके पर पहुंचे. जहां एक जीएसआई का कर्मी भागलपुर जिले के पिरपैती गांव निवासी संतोष मरांडी आहार में पानी की गहराई का मुआयना करने के लिए उतरे, इसी क्रम में संतोष मरांडी लापता हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बताया जाता है कि लगभग 2 घंटे तक पता नहीं चलने पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद एनडीआरएफ की टीम को खबर कर दी.

"भागलपुर से ये लोग मुट्टी जांच करने के लिए आए थे. गाड़ी लगाकर एक लोग उतरे, लेकिन पता नहीं चला. ये लोग सूचना दिए हैं तो हमलोग यहां आकर जांच पड़ताल किए है और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दिए हैं. अभी तक बॉडी बरामद नहीं हुआ है."- उपेंद्र कुमार, एसआई, सिकंदरा थाना

"आगे में मैं गाड़ी खड़ा किया था. वहां से हम आगे बढ़ गये. फिर हम लौटकर आए तो देखे की गाड़ी में उसका कपड़ा है. किनारे पर गया तो देखे की उसका जुता रखा था. यहां पर जांच का काम चल रहा था."-लोहा यश, सर्वे कर्मचारी

ये भी पढ़ें- गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details