जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोस गांव के काला आहार में लगभग 6 महीने से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) की टीम के द्वारा विभिन्न जगहों पर ड्रिलिंग कर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा था. अधिक वर्षा होने के कारण लगभग 10 दिनों से सर्वेक्षण का कार्य बंद था. मंगलवार को एक कर्मी पानी उतरे, जहां से वो लापता हो गया.
ये भी पढ़ें- जमुई में 4 दोस्तों ने देर रात तक की शराब पार्टी, सुबह आहर में मिला एक युवक का शव
कई दिनों से चल रहा था सर्वे का काम: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अधिक वर्षा के कारण कई दिनों से सर्वे का काम बंद था. मंगलवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की गाड़ी से दो कर्मी मुआयना करने मौके पर पहुंचे. जहां एक जीएसआई का कर्मी भागलपुर जिले के पिरपैती गांव निवासी संतोष मरांडी आहार में पानी की गहराई का मुआयना करने के लिए उतरे, इसी क्रम में संतोष मरांडी लापता हो गया.