जमुई(झाझा): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. हालांकि शराब तस्कर भी शराब की खेप पहुंचाने में जुटा हुआ है. जिसको पुलिस नाकामयाब कर दे रही है. इसी कड़ी में झाझा जीआरपी ने भारी मात्रा में देसी शराब की खेप को गाड़ी संख्या 02303 अप हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद की है.
जनशताब्दी एक्सप्रेस से GRP ने बरामद की भारी मात्रा में देसी शराब, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जनशताब्दी एक्सप्रेस से जीआरपी नें भारी मात्रा में देशी शराब की बोतलें बरामद की है. हालांकि की किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
बरामद शराब के बारे में जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अप में आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब ला रहे हैं. सूचना मिलते ही एक टीम तैयार कर प्लेटफार्म पर तैनात कर दी गई. उस ट्रेन के आते ही सर्च अभियान चलाया गया तो कोच से लावारिस स्थिति में एक बोरा बरामद हुआ. संदेह के आधार पर बोरे की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में देशी शराब की बोतलें बरामद हुई.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इसके आलावा अनिल कुमार ने बताया कि 300 एमएल के कुल 109 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. वहीं, झाझा रेलथाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि चुनाव के मद्देनजर सड़कों पर चौक चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, ट्रेनों में भी जीआपी की ओर से सर्च अभियान चलाया जाता है.