जमुई: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन कुमार सिंह(JDU President Lalan Singh) के जमुई पहुंचने पर मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) तथा अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने माला पहनाकर स्वागत किया. ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा सहित कई जेडीयू नेताओं के साथ जमुई के रास्ते मुंगेर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों मंत्रियों के आलवे कार्यकर्ताओं ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-BIhar Weather Update : पूरे प्रदेश में बढ़ी ठंड, कोहरे से लोग हुए परेशान
दरअसल, शुक्रवार को मुंगेर जिले के तारापुर में कार्यकर्ता सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए जनता दलयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश कुशवाहा तथा नीरज कुमार जमुई के रास्ते तारापुर जा रहे थे.
इसी दौरान शहर के परिसदन भवन के समीप विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा ललन सिंह का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. साथ ही उनके द्वारा माला पहनाकर जदयू के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया.