जमुई: एक तरफ पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहा है. गरीब त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गरीबों को मिलने वाले अनाज की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है. मामला लक्षमीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत के रंगैनिया गांव का है. जहां 60 बोरा चावल से लदे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने रात में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
60 बोरा चावल जब्त
मामले की जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 7 के सदस्य राजेन्द्र विंद ने बताया कि डीलर अनिल कुमार के गोदाम से 60 बोरा चावल से लदा पिकअप वैन रात में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. जिसे लगभग एक बजे रात में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की. लेकिन, तब तक डीलर पहुंच गया और उसने मोबाइल छीन लिया.