सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने एडवांस में बनाई हाजिरी जमुई: बिहार के जमुई में एक स्कूल से शिक्षकों के फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. दरअसल, सरकारी स्कूल के शिक्षकों का एडवांस में ही अपनी हाजिरी बनाने (school teachers made attendance in advance) का मामला सामने आया है. मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर मध्य विद्यालय का है. इस स्कूल के शिक्षकों के कारनामे का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने कहा कि मामला मीडिया के द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है.
ये भी पढ़ेंःशिक्षक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
शनिवार को ही बना दी सोमवार की हाजिरीःडीईओ ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए दो शिक्षक का वेतन तत्काल बंद कर दिया गया है और उक्त शिक्षक से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगी गई है. मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार जिले के गोविंदपुर मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों ने शनिवार को ही आने वाले सोमवार की हाजिरी बना दी स्कूल पहुंचने का समय 9 बजे लिखा है. दरअसल, अगले दिन मॉर्निंग क्लास थी और दोनों शिक्षक के विद्यालय पहुंचने का समय 9 बजे लिखा हुआ है.
सोशल मीडिया पर भी आ गया शिक्षकों का कारनामाः गोविंदपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक निलेश कुमार और विनीता किसलय ने एडवांस में 3 अप्रैल सोमवार की हाजिरी लगा दी. एडवांस में पहले ही शनिवार के दिन सोमवार से गर्मी के कारण मॉर्निंग क्लास की शुरुआत होने वाली है. जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार से स्कूलों में मॉर्निंग क्लास लेने का निर्णय लिया गया है. इसकी भनक उक्त शिक्षकों को नहीं लग पाई. इस कारण दोनों ने एडवांस में ही नौ बजे की हाजिरी बना दी. शिक्षकों का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
"मामला मीडिया के द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है. मामले का संज्ञान लेते हुए दो शिक्षक का वेतन तत्काल बंद कर दिया गया है और उक्त शिक्षक से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगी गई है. मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी" - कपिलदेव तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी