ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident In Jamui: ट्रैक्टर ने सर्राफा व्यवसायी को कुचला, मौके पर मौत - Jamui News

जमुई में सड़क दुर्घटना में एक सर्राफा व्यवसायी की मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार सराफा व्यवसाई को कुचला दिया. व्यवसायी नवादा से अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जमुई आ रहा था. इस घटना में उसका बेटा भी जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:55 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में सर्राफा व्यवसायी की मौत हो गई है. सिकंदरा -नवादा मुख्य मार्ग के पूर्व प्रमुख भवन के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार सर्राफा व्यवसायी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में उसका पुत्र घायल हो गया है. मृतक की पहचान शेखपूरा जिले के बरबीघा निवासी 45 वर्षीय अनुज वर्मा के रूप में की गई है. सर्राफा व्यवसायी अनुज वर्मा रविवार की शाम अपने पुत्र आनंद कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर नवादा से महादेव सिमरिया लौट रहा था.

पढ़ें-Road Accident In Jamui: तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 2 घायल

बाइक से नीचे गिरा व्यवसायी: सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग के पंच महुआ पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे रखे बालू के कारण बाइक का चक्का फिसल गया. पीछे बैठा व्यवसायी अनुज वर्मा नीचे गिर गया. विकलांग होने के कारण वह भाग नहीं पाया ओर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर ने उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में व्यवसायी और उसका पुत्र घायल हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

घटना में व्यवसायी का बेटा भी हुआ घायल: चिकित्सकों ने जांच के दौरान सराफा व्यवसाई अनुज वर्मा को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके पुत्र आनंद का इलाज किया जा रहा है. जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. ट्रैक्टर चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details