बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा बकरी पालन का प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर बनाने का है प्रयास

उद्घाटन के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रवासी मजदूर जो दूसरे प्रदेशों से वापस अपने घर आए हैं. उनके सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके लिए प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन के विषय पर यह रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उनको काफी सहयोग प्रदान करेगा.

Jamui
प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा बकरी पालन का प्रशिक्षण

By

Published : Sep 6, 2020, 10:58 PM IST

जमुई:लॉकडाउन में बहारी राज्यों से प्रदेश में लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार कि ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. इसी के तहत रविवार को जमुई जिले कि चकाई प्रखंड के ग्राम भारतीय सर्वोदय आश्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्रवासी मजदूरों को गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत बकरी पालन के विषय पर 3 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई.

प्रवासियों को बकरी पालन से जोड़ने की कवायद तेज

वहीं, उद्घाटन के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रवासी मजदूर जो दूसरे प्रदेशों से वापस अपने घर आए हैं. उनके सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके लिए प्रवासी मजदूरों को बकरी पालन के विषय पर यह रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उनको काफी सहयोग प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बकरी पालन करके हमारे प्रवासी मजदूर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

प्रवासियों को दी गई बकरी पालन की जानकारी

इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने प्रवासी मजदूरों को प्रमुख जेनेटिक बीमारियों के बारे में विस्तृत से जानकारी भी दी, साथ ही ग्राम भारती के संचालक विमलेश कुमार ने सभी प्रवासी मजदूरों का स्वागत किया और बकरी पालन के व्यवसायिक महत्व के बारे में बताया. वही प्रखंड स्वराज सभा चकाई के मंत्री मदन मोहन साह ने बकरियों में होने वाले रोग लक्षण उसके निदान व उपचार और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रवासियों को दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details