बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकरी घर में घुसी तो दबंगों ने दंपति पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक - etv bihar news

जमुई में बकरी घर में घुस जाने के कारण दबंगों ने दंपति पर चाकू से हमला कर दिया. घायल दंपत्ती की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मामुली विवाद
मामुली विवाद

By

Published : Sep 19, 2022, 3:48 PM IST

जमुई:सोमवार कोजमुई में घर में बकरी घुसने के कारण बढ़ा विवाद (Controversy increased due to goat entering house In Jamui) हिंसक हो गया. घटना जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह गांव का है जहां दबंगों ने घर में बकरी घुस जाने के कारण दंपति पर चाकू से हमला कर दिया. घायल दंपति की पहचान नारडीह गांव निवासी चंन्द्रभूषण कुमार तथा उनकी पत्नी बॉबी कुमारी के रूप में हुई. परिजमो ने घायल दंपति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

ये भी पढे़ं-ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा

बकरी के कारण बढ़ा विवाद:घटना की जानकारी देते हुए घायल बॉबी कुमारी ने बताया गया कि उनकी बकरी पड़ोसी के घर में घुस गई थी. जिस बात को लेकर उनके पड़ोसी पप्पू साव, पंकज साव, आयुष कुमार उनके साथ गाली गलौज करने लगे, इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू साव, पंकज साव, आयुष कुमार दंपति के साथ मारपीट करने लगे और इसी दौरान उक्त तीनों द्वारा चाकू से हमला कर दोनो को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पहले भी हो चुका है झगड़ा:घायल चंन्द्रभूषण कुमार ने के अनुसार दबंग पड़ोसी इलाके में जाति बहुल होने के कारण अक्सर उनके साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा करता रहता है. हालांकि पीड़ित दंपति द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इलाज के उपरांत चंन्द्रभूषण कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढे़ं-मोतिहारीः दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में 2 युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details