बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चाकू से गोदकर लड़की की हत्या, रेलवे ट्रैक के बगल में मिला शव - jamui police investigating the murder case

बड़ी बहन के देवर के साथ काजल की शादी हुई थी तय. ऐसे में लड़के से बराबर मिलती थी काजल. लड़के ने फिर मिलने के लिए बुलाया था और अगले दिन क्रूर स्थिति में रेलवे ट्रैक के बगल में काजल का शव बरामद किया गया.

जमुई रेलवे स्टेशन की खबर

By

Published : Sep 10, 2019, 7:18 PM IST

जमुई: जिले के रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक के बगल में एक लड़की का शव मिला. चाकू से गोदकर लड़की की क्रूर तरीके से हत्या की गई है. शव के बगल में चाकू भी पड़ा हुआ था. साथ ही, शव के पास लड़की का पर्स, जूती और अन्य सामान मिले. फिलहाल रेलवे जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.

शव की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है. लड़की के शरीर पर लगभग आधा दर्जन जख्म के निशान हैं.

चाकू से गोदकर लड़की की हत्या

बड़ी बहन के देवर के साथ तय हुई थी शादी
काजल की मां ने बताया कि काजल की बड़ी बहन की शादी कुछ दिन पहले फुलबड़िया में हुई थी. ऐसे में काजल की शादी उसकी बहन के देवर के साथ तय हुई थी. सोमवार को बहन के देवर ने ही कॉल कर के काजल को बुलाया था. बेटी जब काफी देर के बाद भी घर नहीं आई तो मां ने फोन लगाया. लेकिन काजल का फोन स्विच ऑफ बता रहा था. साथ ही, उसके होने वाले पति का भी फोन बंद बता रहा था. बाद में रेल पटरी के बगल में उसके शव मिलने की सूचना मिली.

लड़की का सामान

लड़के वाले मांग रहे थे दहेज में मोटी रकम
काजल की मां बताती हैं कि अचानक उनके परिवार को लड़के के रेलवे में नौकरी की खबर मिली थी. लड़के के परिवार वाले दहेज की मोटी रकम की भी मांग कर रहे थे. साथ ही, एक अपाची बाइक भी मांग रहे थे. हमने जहां तक संभव हो सका इसका उनको भरोसा दिया. लेकिन यह हमारे लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि हम काफी गरीब हैं. बाद में लड़के के परिवार वालों ने हमारी गरीबी का मजाक उड़ाया और शादी करने में टालमटोल करने लगे. इस बीच काजल का लड़के से मिलना जुलना होता रहता था.

लड़की के सामान की जांच करती पुलिस

परिजनों ने करवाया मुकदमा दर्ज
जिले के रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी श्रीकांत ने बताया कि मृतक लड़की के परिजनों ने लड़के और उसके परिवार के लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया है. ऐसे में आवेदन को झाझा भेजा जा रहा है. जिसपर जल्द ही अनुसंधान शुरू किया जाएगा और दोषी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की लड़की की हत्या कैसे हुई और किसने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details