बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई ने छीना मोबाइल तो नाराज बहन ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक - girl tried to commit suicide

जमुई में सल्फास की गोली खाकर (Girl Ate Sulfas Tablet) युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नवकाडी बुकार गांव की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में युवती ने खाया सल्फास
जमुई में युवती ने खाया सल्फास

By

Published : Nov 12, 2022, 1:44 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया (Suicide Attempt in Jamui)है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के नवकाडी बुकार गांव की है. जहां भाई के मोबाइल छीनने से नाराज होकर एक युवती ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.




पढ़ें-मां ने डांटा तो युवती ने खा लिया सल्फास, इलाज के दौरान मौत

किसी से बात करने पर भाई ने छीना मोबाइल:घायल युवती की पहचान जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नवकाडी बूकार गांव निवासी अजय रावत की 17 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात लवली मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जिसे देख उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया. भाई को मोबाइल ले लेने से युवती काफी गुस्से में आ गई और खुदखुशी करने का मन बना लिया.

सल्फास की गोली करना चाहती थी खुदकुशी:नाराज युवती ने शनिवार की सुबह अनाज में रखें सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी करने की ठान ली. गोली को खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

"मेरे घर एक ही बड़ा मोबाइल है. तीनों भाई- बहन हमेशा फोन चलाने के लिए लड़ते रहते थे. मैने लवली से मोबाइल ले लिया इसी बात से वह नाराज थी. जिसके बाद उसने अनाज में रखी सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है."-युवती की मां

पढ़ें-अधिकारियों की फटकार के बाद गया में FCI के कोर मैनेजर ने जहर खाकर दी जान



ABOUT THE AUTHOR

...view details