जमुई:बिहार के जमुई में एक युवती की सड़क हादसे में मौत (Girl died in road Accident) हो गई. हादसा जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के पास हुआ. जानकारी के अनुसार युवती अपने मां के साथ पूजा करने गई थी. घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मां के साथ पूजा करने मंदिर गई थी:मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी संजय साह की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. वह सोमवार की सुबह अपनी मां वीणा देवी के साथ बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर पूजा करने गई थी. जब वह पूजा कर अपनी मां के साथ पैदल अपने घर लौट रही थी.तभी मलयपुर कि और से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी. घायल युवती को पिकप के जरिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.